PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत पुलिस वृत के बगड़ी नगर थाना पुलिस में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल ने शराब की नशे में कार के शीशे तोड़ दिए। साथ ही कार में रखे सामान को बाहर फेंक दिया। घटना सोमवार देर रात्रि बगड़ी नगर कस्बे के पास की है। मंगलवार को शिकायत के बाद आरोपी हेड कॉन्स्टेबल चेनाराम को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बगड़ी नगर थाना के केलवाद गांव में रहने वाला युवक देवाराम मेवाड़ा सोमवार को अपनी एक कार लेकर पारिवारिक काम से जोधपुर गया था। रात में वापस आते समय गांव से पहले बगड़ी नगर के पास रात करीब 10:30 बजे बगड़ी थाने का हेड कॉन्स्टेबल चेनाराम सड़क के किनारे गाड़ी लगाकर खड़ा था। जैसे ही युवक हेड कॉन्स्टेबल की कार के पास से गुजरा तो हेड कॉन्स्टेबल ने उसका पीछा किया। बाद में उसने पीड़ित युवक की कार के आगे अपनी कर लगाकर दुर्व्यवहार किया। युवक का आरोप है की घटना के समय हेड कॉन्स्टेबल चेनाराम शराब के नशे में पूरी तरह धुत था। उसने बिना कारण मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया। थोड़ी देर बाद में बगड़ी नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल दीनाराम मौके पर पहुंचे और कॉन्स्टेबल को समझा बुझाकर वहां से
हटाया।
पीड़ित देवाराम मेवाड़ा पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से आहत होकर मंगलवार को अपने गांव के 50 से अधिक नागरिकों को लेकर बगड़ी नगर थाने में पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई। घटना की जानकारी पुलिस की उच्च अधिकारियों को मिलने के बाद एसपी ने आरोपी हेड कॉन्स्टेबल चेनाराम को लाइन हाजिर कर दिया है।
विभागीय जांच में दोषी होगा तो कार्रवाई करेंगे-थाना प्रभारी
बगड़ी नगर थाना प्रभारी अशोक सिंह चारण ने कहा-मैं सोमवार को किसी काम से जोधपुर हाईकोर्ट गया था। रात में जब पहुंचा तो घटना की जानकारी लगी। सुबह पीड़ित देवाराम थाने आया था। जिसकी शिकायत पर आरोपी हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। दोषी होने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।