
PALI SIROHI ONLINE
पाली राजस्थान से संवाददाता जयनारायण सिंह
सोजत रोड में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत का भव्य स्वागत, सामाजिक कल्याण योजनाओं की दी विस्तृत जानकारी
स्वामी निर्मल स्वरूप महाराज से लिया आशीर्वाद, भक्ति और जनसेवा का अनूठा संगम
(पाली) सोजत रोड
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अविनाश गहलोत का सोजत रोड में आत्मीय एवं भव्य स्वागत किया गया। वे माताजी नगर स्थित ब्राम्हणी माता मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत विशाल भजन संध्या एवं धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं महिला मंडलों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनका स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर उमड़ा जनसैलाब मंत्री गहलोत के प्रति जनसमर्थन और उत्साह का प्रतीक बना।
मंच से संबोधित करते हुए मंत्री गहलोत ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित, पिछड़े वर्गों एवं वरिष्ठ नागरिकों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि अंतिम व्यक्ति तक न्याय और सुविधा पहुँचे। सामाजिक न्याय तभी सार्थक होगा जब हर जरूरतमंद तक सरकार की योजनाएं प्रभावी ढंगू से पहुँचें।”
कार्यक्रम के दौरान स्वामी निर्मल स्वरूप महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर मंत्री गहलोत ने अध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। स्वामी जी ने उपस्थित जनसमूह को गौसेवा एवं धार्मिक मूल्यों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
मीडिया से संवाद करते हुए मंत्री गहलोत ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला व मंच से भारतीय सेना की वीरता को नमन करते हुए कहा, “हमारी आज़ादी, सुरक्षा और शांति देश के जवानों की सतर्कता की देन है। उनका बलिदान अमूल्य है और हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिए।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, महिला मंडल एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भजन संध्या में प्रसिद्ध लोक कलाकारों ने भावपूर्ण प्रस्तुतियां देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पूरा आयोजन श्रद्धा, संस्कृति और सामाजिक चेतना का अनुपम संगम सिद्ध हुआ, जिसे क्षेत्रवासी लंबे समय तक याद रखेंगे।


