
PALI SIROHI ONLINE
*बाली में रामनवमी के दिन निकलेगी शोभायात्रा समिति का हुआ गठन*
बाली विश्व हिंदू परिषद की प्रेरणा से श्री राम नवमी महोत्सव समिति बाली की दिनांक 06.04.25 को श्री राम नवमी महोत्सव की पूर्व तैयारी एवं महोत्सव समिति निमित सर्व हिंदू समाज की मीटिंग श्री हनुमानजी मंदिर प्रांगण, अकावा, बाली में हुईं। समिति के नरेन्द्र परमार ने बताया कि मीटिंग विहिप जिला अध्यक्ष वना राम जनवा, विहिप बाली प्रखंड पालक प्रभारी लखमाराम परमार, सह प्रभारी कांतिलाल सुथार, विहिप नगर अध्यक्ष सुरेश कंसारा, सचिव मोतीसिंह राव, सनातन धर्म अध्यक्ष अजयपाल जोधा, गोविंद लुहार, शैतान पूरी, जगदीश सोनी, नीरज गर्ग, मनीष टेलर, गवेंद्र सिंह राणावत,रूपाराम प्रजापत, अचल सिंह राव, छगन प्रजापत , करण सिंह सिसोदिया, महेश ओझा, अमित देवगन, कूपाराम परिहार, ललित वैष्णव , धीरज चारण ,उमेश, रमेश जनवा, भरत सीरवी, शंकर माली एवं नगर के गणमान्य सदस्य एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हुई। मीटिंग में रामनवमी महोत्सव तैयारी एवं समिति गठन को लेकर वना राम जनवा, लखमाराम परमार सुरेश कंसारा , अजयपाल जोधा ने अपने विचार व्यक्त किए। मीटिंग में सर्व प्रथम राम नवमी के दिन बाली नगर में शोभा यात्रा निकलने का निर्णय लिया। तत्पश्चात 2025 राम नवमी महोत्सव समिति का गठन हुआ जिसमें सर्व सम्मति से भंवर मांगीलाल टेलर को समिति अध्यक्ष, लक्ष्मण कंपाउंडर उपाध्यक्ष, मोतीसिंह राव सचिव, दिलीप सोनी कोषाध्यक्ष की घोषणा हुई। मीटिंग का संचालन मोती सिंह राव ने किया। मीटिंग का समापन समिति अध्यक्ष भंवर टेलर ने आभार प्रकट किया।


