PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबू रोड शहर के निकट सियावा ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्रामीणों ने जमीन पर अतिक्रमण के विरुद्ध एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने सरकारी भूमि पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम पंचायत सियावा की वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति की जमीन और क्षेत्र पर कुछ लोगों द्वारा जबरन अतिक्रमण किया जा रहा है। गांव के वरिष्ठ व्यक्तियों द्वारा मना करने के बावजूद यह अतिक्रमण जारी है।
ज्ञापन में प्रशासन से इस अतिक्रमण को रुकवाने और भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का आग्रह किया गया है। ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या पर तुरंत ध्यान देने की अपील की है।
इस अवसर पर सहकारी समिति लैंप्स सियावा के अध्यक्ष गलबा राम, बासुरा राम, भगाराम, हुसा राम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
