PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-रीको पुलिस थाना क्षेत्र के सियावा में दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। ये घटना मंगलवार शाम को हुई। जानकारी के अनुसार, अंबाजी से आ रही एक कार को आबूरोड की तरफ से जा रही दूसरी कार ने सियावा के पास टक्कर मार दी।
इस हादसे में टैक्सी चालक मेहबूब अली और अहमदाबाद निवासी यात्री शेख जुनैद घायल हुए। वो अंबाजी से आ रही कार में सवार थे। घायलों को तत्काल राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुजरात के पालनपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और मामले की जांच कर रही है।
