PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
सियाट में केसरिया कंवर जी का मेला कल गुरुवार को भरा जाएगा
सोजत रोड
कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सियाट में केसरिया कंवर जी का मेला गुरुवार को भरा जाएगा, केसरिया कंवर जी के मुख्य पुजारी व भोपाजी ताराराम गहलोत ने बताया कि मेले में बड़ी संख्या में दूरदराज से पैदल यात्री का संघ भक्तगण सियाट पहुंचकर केसरिया कंवर जी के दर्शन कर खुशहाली की कामना करेंगे व ग्राम सियाट में कल कलश यात्रा निकाली जाएगी मेले कई खिलौने की दुकानें सज चुकी है आज बुधवार रात्रि को होगी विशाल भजन संध्या मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है 36 कोम के सभी पंच गण ग्राम के गणमान्य व मौजिज लोग मेले को लेकर तैयारियों में जुटे हुए दिखाई दे रहे हैं