PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
सियाना जैन धर्मशाला में साध्वीजी से मुलाकात कर पूजा अर्चना के बाद लिया आशीर्वाद-संपत भाटी ,सारंगवास खेतलाजी में भक्तों व ग्रामीणो ने किया भव्य स्वागत
जगदीशसिंह गहलोत
देसुरी। आनंदपुर कालू श्री सुंधा माता सियाणा खेतलाजी होते हुए श्री सोनाणा खेतलाजी सारंगवास पहुंचा भाटी परिवार द्वारा आयोजित संघ संपत भाटी ने बताया कि आनंदपुर कालू से बस द्वारा संघ श्री सुंधा माताजी पहुंच पूजा अर्चना कर संघ सियाणा खेतलाजी पहुंच पूजा अर्चना कर संघ जैन धर्मशाला पहुंच साध्वी विज्ञान लता श्रीजी, राज यशा श्रीजी समरत लता श्री जी का दर्शन कर पुजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर सियाणा जैन संघ द्वारा भाटी परिवार का मुकेश मामा,दीपक हटीना, प्रकाश भंडारी सहित गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया । तत्पश्चात सियाणा खेतलाजी दर्शन कर श्री सोनाणा खेतलाजी सारंगवास देर रात पहुंचा जहां पर भक्त शिरोमणि रमेश कुमार लक्ष्मी चंद भंडारी के सानिध्य में भक्तों एवं ग्रामीणों ने संघ का भव्य स्वागत किया ।