PALI SIROHI ONLINE
पिण्डवाडा, 16 दिसम्बर , भारत विकास परिषद् शाखा पिण्डवाडा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवेरा के 130 व राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोटा कुआं (झाड़ोली) के 24 कुल 154 विधार्थियों को गर्म स्वेटर वितरित किये गये.
परिषद के सेवा प्रकल्प प्रभारी गोविन्द सिंह चौधरी ने बताया कि संस्कार एवं सेवा प्रकल्प के तहत भारत विकास परिषद् शाखा पिण्डवाड़ा की ओर से आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवेरा के कक्षा एक से पांच तक के 130 व राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोटा कुआं (झाड़ोली) के 24 कुल 154 विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए।
इस प्रकार चालू वर्ष में अब तक परिषद् शाखा द्वारा 604 गर्म स्वेटर वितरित किए जा चुके हैं। उक्त कार्यक्रम परिषद् के पूर्व अध्यक्ष व वोल्केम इण्डिया लिमिटेड के महाप्रबंधक जगदीश प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर परिषद् के भेराराम कुम्हार द्वारा सभी विधार्थियों को स्वच्छता का महत्व समझते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने हेतु प्रेरित किया गया।
जसवंत सिंह चौहान द्वारा नैतिक शिक्षा की जानकारी प्रदान की गई। नए स्वेटर पाकर सभी विद्यार्थी काफी उत्साहित थे। संस्था प्रधान बाबूलाल मीणा द्वारा परिषद् का आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर परिषद के डॉ रमेश खण्डेलवाल, गोविन्द सिंह चौधरी, महेश ओझा, भेराराम कुम्हार, जसवंत सिंह चौहान, अशोक विशाजी प्रजापत, विमल रावल, कुशाल मालवीय एवं विद्यालय के राकेश राव, पूनाराम, दिलीप सिंह, ममता दवे, ज्योति मीणा, ममता यादव, मोहनलाल, आदि शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।