PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर में प्रेम संबंधों को लेकर भाई ने डांटा तो नाराज शादीशुदा बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने भाई की हत्या कर दी। उसने 20 लीटर पेट्रोल डालकर भाई को जिंदा जला दिया था। पुलिस ने बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया है।
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि 27 अगस्त को बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के तलैया दरियापाड़ा गांव में कावा (49) पुत्र सोमा गमेती का शव उसके ही पुराने घर में अधजला मिला था। वारदात के बाद पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान मिले कई सुराग
एसपी ने बताया कि पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच की तो कई सुराग मिले। पुलिस ने मामले में मृतक कावा की बहन निर्मला उर्फ मंजुला मीणा के साथ उसके प्रेमी लक्ष्मण मीणा को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ एक नाबालिग को डिटेन किया है। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात को कबूल कर लिया है।
प्रेम संबंधों पर भाई ने लगाई थी डांट
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि निर्मला उर्फ मंजुला के लक्ष्मण (38) से प्रेम संबंध थे। इस बारे में निर्मला उर्फ मंजुला (35) के पति देवीलाल मीणा ने अपने साले कावा को बताया। कावा ने अपनी बहन मंजुला को समझाया। इसके बाद भी प्रेमी लक्ष्मण मंजुला को मिलने उसके ससुराल जाता था। दोनों फोन पर बातें करते रहे। ये सारी बातें देवीलाल ने अपने साले कावा को बताई। इस पर कावा ने अपनी बहन को डांट लगाते हुए प्रेमी से बात नहीं करने के लिए दबाव बनाया।
एसपी ने बताया कि डांटने से नाराज होकर बहन ने अपने प्रेमी लक्ष्मण के साथ मिलकर भाई को मारने की साजिश रची। वारदात के दिन बहन अपने प्रेमी और नाबालिग के साथ भाई के घर पहुंची। भाई पुराने घर में अकेला सोया था। प्रेमी और बहन अपने भाई को जलाने के लिए 20 लीटर पेट्रोल लेकर गए। दोनों ने सो रहे कावा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे कावा जिंदा जल गया, लेकिन बहन को दया तक नहीं आई। वह अपने प्रेमी के साथ मौके से भाग गई थी।