PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कोतवाली थाना क्षेत्र में सारणेश्वरजी रोड स्थित दूधिया तलाब में शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे पुलिस को किसी युवक का शव मिला है। जिसके मुंह से खून बह रहा था। पुलिस शव की पहचान का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि दूधिया तालाब में किसी युवक का शव तैर रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली थानाधिकारी कैलाश दान बारहठ दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकलवाया तथा निजी एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी रवाना किया। जिस जगह पुलिस को शव मिला उसके पास ही सर्विस लाइन से लगती पुलिया के ऊपर एक जगह काफी बड़ा खून का धब्बा सा पड़ा मिला है, जिसे देखकर कोतवाली पुलिस हत्या का शक भी जाहिर कर रही है, इस मामले में पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बारे में ही कुछ कह सकेगी।
कोतवाली थाना अधिकारी कैलाश दान बारहठ ने बताया कि चौकी पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं। परिजनों के आने पर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्यों का पता चलेगा की मौत किस कारण से हुई है।
गौरतलब कि इसी घटनास्थल के पास कोतवाली पुलिस को 12 नवंबर की दोपहर बाद करीब 3:30 बजे एक युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान आज दिन तक नहीं हो सकी।