PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-रोहिड़ा नदी में बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला। रोहिड़ा पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। पुलिस मृतक के शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार रोहिड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह 11:15 बजे टेलीफोन पर सूचना मिली कि किसी व्यक्ति का शव रोहिड़ा नदी में तैर रहा है। सूचना मिलते ही थानाधिकारी दल सहित घटनास्थल पर पहुंचे मौका मुआयना किया। मौके पर मौजूद लोगों में से कोई भी शव की को पहचान नहीं कर पाया। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी रवाना किया तथा शव की पहचान के लगातार प्रयास शुरू कर दिए।
पुलिस शव के अलग-अलग फोटो विभिन्न थाना क्षेत्र में भेजकर लोगों की गुमशुदगी से मिलान करने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया की मदद से भी शव के प्रयास कर रही है ताकि परिजनों तक जल्द सूचना भिजवाई जा सके।