PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में एक होटल पर हाथ धोते समय एक युवक का मोबाइल दूसरे युवक ने चुरा लिया। पीड़ित युवक ने चोर को पकड़ लिया। चोर कुछ दूर तो साथ चला फिर अचानक झटका देकर भाग गया। पीड़ित युवक ने उसका पीछा किया, लेकिन चोर बाउंड्री पार कर एक मंदिर के पीछे से होते हुए उसके साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार एक युवक होटल पर चाय नाश्ते के लिए रुका। वह होटल पर हाथ धो रहा था। इसी दौरान उसका मोबाइल लेकर एक युवक बाहर निकला, जिसे दौड़ते हुए उसने पकड़ लिया। चोर कुछ दूर युवक के साथ चला फिर झटका देकर भाग गया। मोबाइल मालिक ने उसका पीछा किया, लेकिन मुख्य सड़क को पार करता हुआ एक मंदिर परिसर और वहां से दूसरी तरफ खेत में कूदते हुए वह वन विभाग कार्यालय के बाहर वहां पर पहले से ही खड़े उसके साथी की बाइक पर बैठकर भाग गया।
मोबाइल लेकर भाग रहे युवक का कुछ लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन वह उसका पीछा नहीं कर पाए। दरअसल मुख्य सड़क को पार करने के बाद एक मंदिर परिसर की दीवार बांधकर दूसरी तरफ की दीवार फांद कर एक खेत में से होता हुआ वन विभाग कार्यालय के पास पहुंचा। वहां पहले से ही खड़े हुए उसके साथी की बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गया। हालांकि इस मामले में बाद में बाइक के नंबर व होटल से भागते समय दोनों युवकों की सीसीटीवी फुटेज भी कोतवाली पुलिस को मिल गई, जिसके आधार पर पुलिस बाइक सवार दोनों युवकों की तलाश कर रही है।