PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कोतवाली थाना क्षेत्र के भटकड़ा मोहल्ले में एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्यूरी में भिजवाया।
मृतक की पहचान जगदीश पुत्र सोमाराम माली के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, उन्होंने जगदीश को घर में फंदे पर लटका देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को नीचे उतरवाया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
परिजनों का कहना है कि जगदीश कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है।
