PALI SIROHI ONLINE
हड़मत सिंह पंवार
सिरोही। कांटल गांव में पुनः राजस्व विभाग ने किया गोचर भूमि का सीमा ज्ञान , पूर्व में हुए नियमविरुद्ध सीमाकान को लेकर ग्रामीणों ने किया था विरोध प्रदर्शन
पिंडवाड़ा के समीपवर्ती कांटल गांव में पूर्व में अनियमितरूप से हुए गोचर भूमि के सीमा ज्ञान को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी पिंडवाड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिरोही, तहसीलदार पिंडवाड़ा को ज्ञापन सौंप कर पुनः गौचर भूमि का सीमा ज्ञान करने व पूर्व नियमविरुद्ध सीमा ज्ञान करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन दिया था।
जिस पर जिला कलेक्टर व पिंडवाड़ा एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने एक आर आई सहित पटवारी की नवीन टीम बनाकर पुनः सीमा ज्ञान करने के आदेश दिए गए थे। जिस पर शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों और कांटल गांव के ग्रामीणों के उपस्थिति में सीमा ज्ञान किया। सीमा ज्ञान के दौरान ग्रामीणों ने पंचायत समिति सदस्या रंभा देवी व अजारी सरपंच लीला देवी को गौचर भूमि में अवैध कब्जा धारकों को जल्द हटाने की मांग की। जिस पर दोनो जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को गौचर भूमि से जल्द नोटिस देकर अवैध कब्जा धारकों को हटाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान शिव सेना जिला प्रमुख रमेश रावल, उप सरपंच हितेश रावल, ग्राम विकास अधिकारी नीरू कुमारी, आर आई भैराराम, पटवारी तेलपुर, पटवारी उंद्रा, दलपत सिंह, ईश्वर सिंह, भुराराम देवासी, प्रवीण मीणा, प्रभुराम देवासी, डूंगाराम देवासी, कमलेश पुरोहित, देवाराम, रणछोड़ देवासी, कैलाश पुरोहित, अमराराम प्रजापत, जितेंद्र कुमार, मंजीत सिंह, रविंद्र सिंह भाटी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।