PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जिला क्रिकेट संघ सिरोही की कार्यकारिणी भंग होने के बाद संघ के चुनाव रविवार को होंगे। इससे पहले ही शनिवार शाम को चुनाव अधिकारी नरेंद्र सिंह सिंदल की ओर से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची शनिवार देर शाम जारी की। इसमें राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के बेटे विक्रम कुमार का अध्यक्ष पद के लिए एक मात्र फार्म आने से वे निर्विरोध निर्वाचित होंगे।
सचिव पद के लिए राजेश कुमार माथुर, कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार सोलंकी निर्विरोध चुने गए। रविवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे। चुनाव अधिकारी नरेंद्र सिंह सिंदल ने बताया कि चुनाव को लेकर शनिवार को फार्म की नाम वापसी के दौरान अध्यक्ष पद के लिए मदन सिंह व कार्यकारिणी सदस्य के लिए संजीव सिंह सांखला ने अपना नाम वापस लिया। सचिव पद के लिए उम्मीदवार महेंद्र सिंह उमठ का फार्म खारिज कर दिया। ऐसे में महेंद्र सिंह उमठ ने चुनाव अधिकारी पर निष्पक्षता से कार्य नहीं करने के आरोप लगाए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष : मदन सिंह व संजीव सिंह सांखला चुनाव अधिकारी को किसी भी व्यक्ति के फॉर्म को रिजेक्ट करने के संबंध में फॉर्म भरने वाला व्यक्ति को सूचना देना अनिवार्य है। साथ में ही फॉर्म भरने वाले व्यक्ति क्लब के सदस्य की ओर से अनुमोदन एवं प्रस्तावक का हस्ताक्षर को ही मान्य किया जा सकता है, जबकि चुनाव अधिकारी की ओर से निष्पक्षता से कार्य नहीं कर रहे है।
दबाव में कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। मेरी ओर से फार्म के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर भाषा का उपयोग भी ठीक से नहीं कर रहे है। न ही कोई संतुष्टीपूर्ण जवाब दे रहे है। मैने टेबल टेनिस संघ के सचिव पद से 11 नवंबर को ही अध्यक्ष को इस्तीफा दे दिया था, तो 12 नवंबर को वह स्वीकृत भी हो गया था।
चुनाव अधिकारी ने स्क्रूटनी में इसको लेकर मुझसे न तो दस्तावेज मांगा और न ही कोई नोटिस दिया। बगैर मुझे बताए फार्म रिजेक्ट करना गलत है। फार्म रिजेक्ट होने की जानकारी तक मुझे नहीं दी गई। न कोई नोटिस दिया। – महेंद्र सिंह उमठ (सचिव पद के लिए भरा था फॉर्म) उपाध्यक्ष : गोपाल माली, भरत प्रजापत व जगवीर सिंह अध्यक्ष : विक्रम कुमार सचिव : राजेश कुमार माथुर सह सचिव : हरिओम दत्ता व मुकेश माथुर कोषाध्यक्ष : राजेंद्र कुमार सोलंकी कार्यकारिणी सदस्य : सुखदेव आर्य, अनिल शर्मा, कमल सगरवंशी व नारायण रांगी पूर्व विधायक और जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव संयम लोढ़ा और पूर्व अध्यक्ष सत्येन मीणा ने हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी और सहकारी समिति की ओर से गत 29 अक्टूबर को नोटिस तथा 12 नवंबर को जिला क्रिकेट संघ को भंग कर तदर्थ समिति बनाई है। उसे गैर कानूनी घोषित कर निरस्त किया जाए। ओर से गत 29 अक्टूबर को नोटिस तथा 12 नवंबर को जिला क्रिकेट संघ को भंग कर तदर्थ समिति बनाई है। उसे गैर कानूनी घोषित कर निरस्त किया जाए। प्रारंभिक आपत्तियों को देखते हुए याची के वरिष्ठ अधिवक्ता आर एन माथुर ने कहा कि उनकी अपील का निस्तारण करने का आदेश जारी करने का निर्देश दिया जाए। न्यायाधीश डॉ. नुपूर भाटी ने रजिस्ट्रार सहकारी समिति को निर्देश दिए कि वे अपील प्राधिकारी को सूचित करें कि अपील का निस्तारण करें। इस पर खेल सचिव नीरज के पवन ने 13 दिसंबर को अपील खारिज की है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए होंगे चुनाव जिला क्रिकेट संघ के चुनाव को लेकर शनिवार को नाम वापसी के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया। इसमें अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पद पर एक-एक उम्मीदवार होने से निर्विरोध निर्वाचित हुए। सचिव पद के लिए दो फार्म जमा हुए थे, जिसमें से एक फार्म खारिज किया गया, क्योंकि लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति एक से अधिक पदों पर नहीं रह सकता। इसलिए एक फार्म को रिजेक्ट किया है।
– नरेंद्र सिंह सिंदल, चुनाव अधिकारी