PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही -सिरोही जिले के सदर थाने में अवैध पत्थर खनन और वनकर्मियों से विवाद का मामला दर्ज किया गया है। चंडेला रेंज तलेटी के वनरक्षक वनपाल श्याम लाल ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के अनुसार, श्याम लाल अपने बीट बगेरी क्षेत्र में वनरक्षक रमेश कुमार और होमगार्ड रतन सिंह के साथ गश्त कर रहे थे। झामर वनक्षेत्र नाडी के ऊपर की तरफ गश्त के दौरान उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉली में पत्थर भरने की आवाज सुनाई दी।जब तीनों मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को देखा, जिसमें अवैध रूप से पत्थर भरे जा रहे थे। मौके पर मौजूद तीन लोग वनकर्मियों को देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग गए।
वनकर्मियों ने देखा कि एक लाल ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ खड़ा था, जिसमें लगभग आधी ट्रॉली पत्थर भरे हुए थे। करीब 10-15 मिनट बाद तलवार नाका पहाड़ की तरफ से तीन लोग वापस आए और वनकर्मियों से ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ने का आग्रह करने लगे।
इसी दौरान, 25 से 30 महिला-पुरुषों का एक समूह, जिसका नेतृत्व सरपंच (प्रशासक) कर रहे थे, वहां पहुंचा। सरपंच ने वनकर्मियों से अभद्र भाषा में बात की और जबरदस्ती विवाद करने लगे। इस दौरान, तलवार नाका निवासी सुरमा राम पुत्र रेशमा राम और लाला राम पुत्र देवा राम ने मौके पर ही ट्रॉली से पत्थर खाली किए और ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गए।
वनकर्मियों ने बताया कि भीड़ बहुत अधिक होने और उन्हें चारों तरफ से घेर लेने के कारण वे ट्रैक्टर को पकड़ नहीं पाए। इस घटना के संबंध में सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

