PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-गोयली चौराहे पर दोपहर में दो गुटों में विवाद के चलते आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के लोगों ने तीन वाहनों में सवार होकर एक दूसरे को टक्कर मारी। इससे चौराहे पर खड़े लोगों में लगभग 20 मिनट तक दहशत का माहौल रहा। लोग डर के मारे चौराहे पर बनी दुकानों में घुस गए। पुलिस के अनुसार शहर के गोयली चौराहे पर शनिवार को लगभग दोपहर 2 बजे के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर अपनी गाड़ियां चढ़ा दीं। तीन वाहन स्कॉर्पियो, कार व एक बोलेरो कैंपर ने एक दूसरे को टक्कर मारने के चलते चौराहे पर गाड़ियां दौड़ा दी। एक-दूसरे पर हमले में स्कॉर्पियों व कार क्षतिग्रस्त हो गई वहीं कैंपर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार व स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। गाड़ियों की आपस में भिड़ंत में चार बाइकें भी क्षतिग्रस्त हुई है। शाम को मौके पर पहुंचे डीएसपी मुकेश चौधरी ने जानकारी ली
दो वाहन जब्त, आरोपियों की तलाश
डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर टीम को भेज दिया था। मौके पर मिले दो वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने चार को किया दस्तयाब
डीएसपी चौधरी ने बताया गोयली चौराहे पर दोपहर में वाहनों से फैली दहशत के मामले में रात 8.30 बजे के चार आरोपियों को दस्तयाब कर लिया। खांबल निवासी गजाराम देवासी, कृष्ण पाल सिंह व महावीर सिंह तथा धांता निवासी यशपाल को दस्तयाब कर लिया है।
