PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोर लाइन स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र में उत्थमण टोल प्लाजा पर शनिवार अल सुबह करीब पौने 4 बजे तीन ट्रक चालकों ने ओवरलोड पेनाल्टी की बात को लेकर टोल पर बैठे कर्मचारी से झगड़ा फसाद कर दिया। उन्होंने ट्रकों को आड़ा-तिरछा खड़ा कर एक तरफ से राजमार्ग पूरी तरह से जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पालड़ी एम पुलिस मौके पर पहुंची तथा दो ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर वाहनों को जब्त किया।
जानकारी के अनुसार उत्थमण टोल प्लाजा के मैनेजर संदीप शर्मा ने पालड़ी एम पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार सुबह करीब पौने 4 बजे तीन ट्रक ड्राइवर ने ओवरलोड पेनाल्टी की बात को लेकर टोल पर बैठे कर्मचारी के साथ पहले तो बहस शुरू कर दी। बाद में लड़ाई झगड़ा कर हाथापाई पर उतर गए। इस दौरान मारपीट कर उन्होंने टोल कर्मचारी सोहनलाल हीरागर के सिर में चोट पहुंचाई। ट्रक ड्राइवर ने तलवार निकाल कर उसे जान से मारने की धमकी दी। उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने ट्रकों को आड़ा खड़ा कर टोल प्लाजा की सभी लाइनों को बंद कर दिया। जिससे देखते ही देखते लंबा जाम लग गया। जिसे कुछ इमरजेंसी वाहन भी उसमें फंस गए।
उन्हें जब समझने का प्रयास किया तो उन्होंने सुबह सवा 5 टोल प्लाजा के बैरियर खोल दिए। जिससे वहां लगे वाहनों की लंबी कतार बिना टोल का भुगतान किए रवाना हो गए। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं कंपनी को करीब डेढ़ लाख रुपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
घटना की सूचना मिलने पर पालड़ी एम थाना अधिकारी हुकुम सिंह तथा एएसआई मोहन दास दल सहित मौके पर पहुंचे। कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर लवप्रीत सिंह पुत्र संतोख सिंह जाट और हरजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह को थाने लाया गया। जबकि तीसरा ट्रक का ड्राइवर ट्रक लेकर टोल प्लाजा से फरार हो गया।