PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में पालड़ी एम थाना इलाके के उथमन गांव में शनिवार रात चोरों ने आतंक मचाया। करीब 2 घंटे में चोरों ने 1 माताजी मंदिर और 3 मकानों को निशाना बनाया। लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य सामान चुराकर फरार हो गए।जानकारी के अनुसार, उथमन गांव में करीब 5 चोरों ने रात 12 बजे से 2 बजे के बीच चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।
चोरों ने सबसे पहले मीणा वास स्थित चामुंडा माता मंदिर के ताले तोड़े। मंदिर से रुपए, चांदी का छत्र और मुकुट चुराया गया।
मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित रवि राज सिंह पुत्र भगत सिंह के मकान में भी चोरी हुई। यहां से चोर सात तोला सोने के जेवर, चांदी के सिक्के और 20,000 रुपए नकद सहित अन्य सामान ले गए।
इसके बाद चोर संजय कुमार नंदू दवे के मकान में घुसे।
उन्होंने घर का सारा सामान बिखेर दिया। हालांकि, यहां से कितने का सामान चोरी हुआ, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है।
रात में जब ग्रामीणों को चोरी का पता चला, तो उन्होंने लाठी-डंडे लेकर पूरे गांव में गश्त की। कुछ लोगों ने घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली।
सीसीटीवी फुटेज में करीब 5 चोर चोरी करते और घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। सुबह घटना की सूचना पर पालड़ी एम पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने प्रभावित लोगों से थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा है।

