PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही सदर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर लाठियां और कुल्हाड़ियां चली। झगड़े में दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस 108 की मदद से सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। वहीं, एक पक्ष के कुछ लोग निजी वाहन से अस्पताल पहुंचे।
जानकारी के अनुसार राजपुरा बालदा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। ऑटो रिक्शा में सवार होकर आए लोगों ने दूसरे पक्ष के ऊपर लाठियों और कुल्हाड़ियों से वार करना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के बीच करीब 15 मिनट तक जमकर चली लाठी और कुल्हाड़ियों के हमले में विक्रम पुत्र सदा राम देवासी, वेनाराम पुत्र चेनाराम देवासी, धनाराम पुत्र चनाराम देवासी और लक्ष्मी पत्नी सदा राम देवासी के गंभीर चोट आई, जबकि दूसरे पक्ष के किशन पुत्र बाबूलाल बंजारा, कानाराम पुत्र बाबूलाल बंजारा, दीपक पुत्र बाबूलाल बंजारा और ममता पत्नी किशन बंजारा घायल हो गए।
इसमें से कुछ लोगों को निजी वाहन से तो बाकी को एंबुलेंस 108 के पायलट सुरेंद्र सिंह देवड़ा और मेल नर्स रोहित पाटीदार ने प्राथमिक उपचार देते हुए सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। घटना की सूचना पर सिरोही सदर पुलिस मौके पहुंची। वहां से सिरोही ट्रॉमा सेंटर आकर दोनों पक्षों की मेडिकल जांच करवाई और उन्हें रिपोर्ट देने के लिए कहा।
अस्पताल में भी लेकर पहुंचे कुल्हाड़ी
कोतवाली पुलिस मौके पर मारपीट की वारदात के बाद दोनों पक्ष जब सिरोही जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे तो एक पक्ष दोबारा से कुल्हाड़ी लेकर अस्पताल पहुंच गया। इसे देख दूसरे पक्ष में तुरंत सदर पुलिस प्रभारी को कहा। उन्होंने कुल्हाड़ी सहित घायलों के अलावा दूसरे लोगों को अस्पताल से बाहर किया और सिरोही कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तब तक कुल्हाड़ी लिए हुए पक्ष के लोग वहां से जा चुके थे।