PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में नई भावरी के पास उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर आबूरोड से सिरोही की ओर आ रहे ट्रक को ट्रॉले ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रॉला ड्राइवर गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया।
हादसे की सूचना मिलने पर स्वरूपगंज पुलिस और L&T के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य में जुटी टीम ने क्षतिग्रस्त केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला और तत्काल स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। L&T के कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की मेहनत के बाद क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया। हादसे के कारण राजमार्ग पर यातायात डेढ़ घंटे तक बाधित रहा।
आगे चल रहे ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे से तेज गति से आ रहा ट्रॉला ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉले का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शाम तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।