PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोर लाइन हाईवे पर कोतवाली थाना क्षेत्र से 4 किलोमीटर दूर रोडवेज बस के आगे गौवंश आने पर ड्राइवर ने बस की रफ्तार धीमी की। इसी दौरान उसके पीछे चल रहा तेज रफ्तार ट्रॉला बस को टक्कर मारते हुए गड्ढे में उतर गया। हादसे में 8 यात्रियों के चोटे लगी। इनमें एक के सिर में गंभीर चोट बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार सिरोही बस स्टैंड से सवारियों को लेकर रोडवेज बस जोधपुर के लिए रवाना हुई। सिरोही शहर से करीब 4 किलोमीटर दूर पहुंची तभी बस के आगे गायों का झुंड आ गया। गायों को देखते ही ड्राइवर ने बस को धीरे की। इसी दौरान उसके पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रॉला बस के पीछे तेजी से जा भिड़ा। जैसे ही टक्कर हुई ड्राइवर ने ट्रॉला सड़क किनारे करना चाहा, लेकिन रफ्तार तेज होने से सड़क किनारे गड्ढे में उतर गया। ट्रॉला की टक्कर से बस में बैठी सवारियों में एक महिला के सिर में गंभीर चोट लगी, जबकि अन्य सात सवारियों के हाथ तथा चेहरे पर चोट आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर भैरू सिंह दल सहित मौके पर पहुंचे। तब तक बस में सवार काफी लोग दूसरे वाहनों से रवाना हो चुके थे। बस में करीब 70 सावरियां मौजूद थी। पुलिस ने मौका मुआयना किया और ट्रॉला ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों वाहन जब्त कर लिए। बस ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि ट्रॉला ड्राइवर लगातार मोबाइल पर बात कर रहा था। बस ड्राइवर और सवारियां जैसे ही ट्रॉला ड्राइवर की तरफ बढ़ी वह ट्रॉले से कूदकर वाड़ाखेड़ा के जंगलों की सुरक्षा दीवार को फांदकर जंगल की तरफ भाग गया।