
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड (सिरोही)-पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद-पालनपुर रेलखंड पर तकनीकी कार्य की घोषणा की है। उमरदाशी-छापी स्टेशनों के बीच ब्रिज नंबर 887 पर 8 अप्रैल 2025 को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया-इस दौरान तीन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी एक्सप्रेस (19223), अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (19031) और दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस (19412) प्रभावित होंगी।
गांधीनगर और अहमदाबाद से चलने वाली दोनों ट्रेनें महेसाना, पाटन, भीलडी और पालनपुर के रास्ते चलेंगी। वहीं दौलतपुर चौक से 7 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन पालनपुर, भीलडी, पाटन और महेसाना होकर जाएगी। तीनों ट्रेनें परिवर्तित मार्ग पर ऊंझा और सिद्धपुर स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी।


