PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-नेशनल हाईवे पर रात्री में ट्रक चालकों के साथ पत्थरबाजी कर लूट की घटना में वांछित विधि से सघर्षरत बालक दस्तयाब अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा सम्पति संबधी प्रकरणो में वांछित अभियुक्तों को अतिशीघ्घ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित करने पर देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी, वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कमलसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज मय टीम द्वारा प्रकरण में लम्बे समय से फरार चल रहे विधि से संघर्षरत बालक की दस्तयाबी हेतु भरसक प्रयास किये गये। टीम द्वारा लगातार मुखबिरानों से सम्पर्क में रहकर विधि से संघर्षरत बालक को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। बालक को बाद पुछताछ फर्द संरक्षण मे लिया जाकर बाद अनुसंधान सम्प्रेषण ग्रह सिरोही में जमा करवाया गया। प्रकरण में पूर्व में 04 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर जेसी करवाया गया।
घटना विवरणः- प्रार्थी ने प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 08.05.2024 को शाम 09.00 पीएम पर मैं मेरा ट्रेलर नं. एमएच 04 जीएफ 6011 को सरहद उडवारिया में हाईवे किनारे खडा कर खाना बना रहा था तो झाडियों में से अज्ञात मुल्जिमान पत्थर बाजी करते हुए आये व मेरे उपर पत्थरबाजी करते हुए ट्रेलर से डीजल चोरी कर भाग गये। वगैरा रिपोर्ट पर अपराध संख्या 112 दिनांक 09.05.2024 धारा 336,394/34 भादस पुलिस थाना सरूपगंज में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया ।
विधि से संघर्षरत बालक का आपराधिक रिकॉर्ड-
01. प्रकरण संख्या 107 दिनांक 07.05.2024 धारा 341,394/34 भादस पुलिस थाना सरूपगंज। 02. प्रकरण संख्या 112 दिनांक 09.05.2024 धारा 336.394/34 भादस पुलिस थाना सरूपगंज।
पुलिस टीमः-
कमलसिंह उनि., थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज
बाबुलाल कानि न 410, पुलिस थाना सरूपगंज
दिनेशकुमार कानि न 807, पुलिस थाना सरूपगंज
विरेन्द्रसिह कानि न 241, पुलिस थाना सरूपगंज
पुखराज कानि न 61. पुलिस थाना सरूपगंज
तेजाराम कानि न 464, पुलिस थाना सरूपगंज