PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में शनिवार शाम खालसा होटल के पास तेज रफ्तार कार और ट्रक की टक्कर में 6 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार सभी लोग इकबालगढ़ से कुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं हादसे में अमरगढ़ निवासी हरदास कार में बुरी तरह फंस गए, जिन्हें स्वरूपगंज पुलिस और स्थानीय लोगों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायलों में हरदास और इकबालगढ़ निवासी पृथ्वी की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। सभी घायलों को स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के कारण करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

