PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
सिरोही में देर शाम दर्दनाक हादसा सामने आया है अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 3 युवकों की दर्दनाक मौत होने की सूचना मिल रही है तीनों युवक अनादरा थाना क्षेत्र के हड़मतिया गांव के निवासी बताए जा रहे हैं पुलिस कर रही है शवो के शिनाख्ती के प्रयास परंतु सूत्रों के अनुसार मृतक कृष्ण पुत्र उदाराम, रामाराम पुत्र रमेश, सोनू पुत्र रमेश जाति कोली के रूप में पहचान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है
सिरोही विधायक व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने भी सिरोही में अज्ञात वाहन की टक्कर से हड़मतिया निवासी बाइक सवार तीन युवकों की मौत को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात वाहन की तलाश जल्द करने व पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए वही पीड़ित परिवार से बात कर सांत्वना देते हुए सुख-दुख में बेटा बनकर हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया
घटना को लेकर सिरोही पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि सिरोही के समीप मोटरसाइकिल पर ससवार हड़मतिया निवासी तीन युवकों की बाइक दुर्घटना में मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है मामले को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन से बात कर आवश्यक कार्यवाही हेतु आग्रह किया
सिरोही के पूर्व विद्यायक शयम लोढा की पोस्ट
सिरोही सदर थाने के कृष्णगंज व हनुमान मंदिर के बीच हुआ हादसा तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में क्षेत्र में लगी विभिन्न सीसीटीवी कैमरा के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस ने शवो को भेजा मोर्चरी
सिरोही जिले में दुर्घटना की खबर के बाद हड़मतिया गांव के तीन लोगों के मौत की सूचना वायरल होते ही धर्म कर्म आस्था से जुड़ा हुआ हड़मतिया गांव में 36 कॉम के लोगों में शोक की लहर छा गई है हर कोई खबर की पुष्टि का प्रयास करने की कोशिश कर रहा है
विडियो