PALI SIROHI ONLINE
दिनेश कुमार राव
सिरोही-तेज बारिश से गोल नदी उफान पर
सिरोही जिले के गोल गांव में आज शाम हुई तेज बारिश के बाद नदी एक बार फिर उफान पर आपको बता दे ये नजारा गोल का नदी है जिसमे आप देख सकते है की नदी के दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई
उस बीस एक ट्रक चालक ने चलती नदी के तेज वेग से बहार निकाला नदी का तेज वेग के कारण ट्रक बाल बाल बचा नदी इतनी तेज इस साल पहली बार आई है नदी का पानी ओडा बांध में जाता है और ये पानी नहर के जरिए आगे आने वाले गावो जैसे मनोरा भूतगाव जामोतारा सावली नारादरा अनोको गावो में जाता है जिसके चलते किसानों खुशी का माहोल
वीडियो