PALI SIROHI ONLINEसिरोही-सिरोही पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पालड़ी एम थाना पुलिस ने एक लोडिंग टेंपो से 93.600 किलो अवैध डोडापोस्त बरामद किया है। तस्करों ने डोडापोस्त को प्याज की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा था।थाना अधिकारी हुकुम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें भिंडर निवासी नितेश आचार्य, खेड़ी सालवा निवासी प्रभु राम विश्नोई और करी निवासी अशोक बिश्नोई शामिल हैं। पकड़े गए आरोपी नितेश आचार्य की 19 जनवरी को शादी होनी थी, लेकिन शादी से 8 दिन पहले ही वह कानून की गिरफ्त में आ गया।पुलिस ने बताया कि टेंपो के आगे एक एस्कॉर्ट कार भी चल रही थी, जिसे भी जब्त कर लिया गया है। एसपी अनिल कुमार के निर्देशानुसार इस मामले की जांच अब शिवगंज पुलिस को सौंप दी गई है। यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।बड़ी मात्रा में डोडापोस्त की तस्करी का मामला सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की जानकारी जुटाने में जुटी है।