PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के पालड़ी एम थाना क्षेत्र में ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर उथमन टोल प्लाजा के पास एक ट्रॉले की टक्कर से ज्वलनशील केमिकल से भरे टैंकर में छेद हो गया। इससे टैंकर में भरा केमिकल सड़क पर फैल गया। हादसे में टैंकर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे NHAI की एंबुलेंस द्वारा शिवगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार टैंकर गांधीधाम से नेप्था केमिकल भरकर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जा रहा था। पालड़ी थाने से कुछ आगे एक पेट्रोल पंप के सामने ट्रॉले से टक्कर हो गई, जिससे टैंकर में बड़ा छेद हो गया। टैंकर में लगभग 30 हजार लीटर अत्यंत ज्वलनशील नेप्था केमिकल भरा हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही पालड़ी पुलिस और NHAI की टीम मौके पर पहुंची। आग का खतरा देखते हुए तुरंत अग्निशमन वाहन को भी बुलाया गया। पुलिस और NHAI की टीम ने स्थिति को नियंत्रण में लेकर बड़े हादसे को टाल दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

