PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-भूतगांव के भूतेश्वर महादेव मंदिर की दान पेटी में एकत्रित हुए 2 लाख रुपए
हर्षल रावल
सिरोही। सिरोही देवस्थान बोर्ड सिरोही की तरफ से भूतेश्वर महादेव मंदिर के दान पत्र खोले गए। अलग-अलग दान पात्रों से कुल दो लाख 4 हजार 257 रुपए की राशि प्राप्त हुई।
दान पत्र में सबसे अधिक नोट 20 के 544, 50 के 431, 100 के 483 नोट 500 के 216 तथा 200 के 49 नोट मिले, दान पत्र में 53 सिक्के मिले जो की 10 रुपए के थे। नोटों की गिनती करने के पश्चात दान पात्रों को दोबारा से सील किया गया तथा भूतगांव निवासी सोहनलाल सेन को देकर पाबंद किया की सील बंद दान पत्र की सील के साथ किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं करें। यदि कुछ होता है तो उसकी सूचना तुरंत सिरोही तहसीलदार को दी जाए।
भूतेश्वर महादेव मंदिर का दान जो कि देवस्थान बोर्ड के प्रतिनिधि रमेश चंद भट्ट निवासी गोल के सुपुर्द की गई। देवस्थान बोर्ड की तरफ से सिरोही तहसीलदार जगदीश कुमार के निर्देश पर दान पत्र खोलने के लिए सहायक लेखा अधिकारी, पंचायत समिति सिरोही के ईश्वर सिंह, तहसील कार्यालय के सुरेश पटेल, अतिरिक्त कानूनगो महेंद्र सिंह, वरिष्ठ सहायक कार्यालय मनोज कायल इनके साथ ही भू अभिलेख निरीक्षक में मंडवाड़ा, जावाल पहाड़ी, भूतगांव गली के पटवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।