PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद के आह्वान को लेकर सिरोही में रैली निकाली जाएगी। इसे लेकर जिला प्रशासन ने एक दिन पूर्व बैठक बुलाकर शांतिपूर्वक रैली निकालने की अपील की। इस दौरान शहर में आने और जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा।
अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण में क्रिमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद के आह्वान को लेकर सिरोही में अनुसूचित जाति जनजाति समाज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन और रैली निकाली जाएगी। इससे पूर्व मंगलवार को डीआरडीए सभा भवन में कलेक्टर शुभम चौधरी और एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने सीएलजी सदस्यों शांति समिति सदस्यों आयोजन समिति व व्यापार संघ के पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित कर शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम करने की अपील की, शहर में रैली के रूट पार्किंग व्यवस्था ट्रेफिक डायवर्शन को लेकर चर्चा की गई।
एसपी अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार को प्रस्तावित भारत बैंड के संबंध में जिला परिषद सभागार में कलेक्टर की अध्यक्षता में व्यापार संगठन अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के साथ बैठक का आयोजन कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथी शहर में वाहनों के आने जाने वाले रूट को डायवर्ट किया गया है, जबकि शहर में निकल जाने वाली रैली को निश्चित रूप के अनुसार निकालने की अपील की गई,
बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापारी शहर में केवल रैली के रूट में आने वाले व्यापारी रैली शुरू हो उसे समय अपने प्रतिष्ठान बंदर रखेंगे तथा रैली पूर्ण होने पर प्रतिष्ठान दोबारा खोल सकेंगे, व्यापार मंडल के अध्यक्ष भारत छीपा ने बताया कि किसी भी व्यापारी के साथ उर्दन की स्थिति नहीं रहेगी और व्यापारियों से भी निवेदन किया है कि अपने-अपने प्रतिष्ठान रूट मार्च के दौरान केवल रैली आने से 15 मिनट पहले शैक्षिक रूप से बंद रखते हुए समर्थन दें।
यह रहेगा रैली का रूट
रैली अंबेडकर सर्किल से रैली शुरू होकर बस स्टैंड, सर्जावा गेट, राजमाता धर्मशाला आयुर्वेदिक अस्पताल पुराना बस, जलदाय विभाग के तिराहा से होते हुए सीधा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचेगी।
इस रास्ते से गुजरेंगे शहर के वाहन
प्राइवेट बसों के लिए शहर के भटकड़ा तिराहा से बस स्टैंड तक का रास्ता बंद रहेगा। बेसन के लिए बस स्टैंड की ओर आने का रूट अंबेडकर सर्किल से नहीं होकर तीन बत्ती चौराहा से अहिंसा सर्किल से तरफ से रहेगा। शहर में पार्किंग की व्यवस्था राम झरोका मैदान और दशहरा मैदान में की गई
है।