
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कोलकाता में सिरोही जिले के बरलूट क्षेत्र निवासी युक्क की निर्मम हत्या कर दी गई। कोलकाता के 24 नार्थ परगना के कल्याणी एक्सप्रेस वे पर एक ट्रॉली बैग में युक्क की लाश मिली। चेहरा सेलो मृतक वागाराम टेप से कवर था। डेड बॉडी के साथ 65 हजार नकद और कुछ कागजात थे। जांच करने पर उसकी पहचान सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में सुजापुरा निवासी वागाराम देवासी उम्र 33 पुत्र ओबाराम के रूप में हुई। वह एक साल पहले नौकरी करने कोलकाता गया था। हत्या करने वाले दोनों आरोपी पाली जिले के हैं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। शव शुक्रवार को होली के दिन गांव पहुंचा। अंतिम संस्कार के दौरान धुलंडी पर पूरे गांव शोक छा गया।
कल्याणी एक्सप्रेस वे पर गोला पुलिस थाना के अंतर्गत हत्या हुई। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात दो व्यक्तियों ने कोलकाता में दमदम इलाके के नगर बाजार से एक कैब किराए पर ली थी। उन लोगों के पास ट्रॉली बैग था। जो कैब में रखकर वे निकल पड़े। कल्याणी एक्सप्रेस वे पर महिषापोटा के कार में बैठे एक व्यक्ति ने अचानक महिषपोटा के पास अंधेरे लोकेशन पर रोकने को कहा। ड्राइवर को संदेह होने पर दोनों कार सवारों को सवाल किया। इस दौरान कार ड्राइवर एवं उन दोनों युवकों के बीच बहस हुई। इसी बीच गोला पुलिस की पेट्रोलिंग कार को उस एक्सप्रेस वे पर गुजरते देख वो भागने लगे। भनक लगते ही एक आरोपी भाग गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि ट्रॉली बैग में लाश है।
इसके बाद नगर बाजार एवं गोला पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंची एवं जांच प्रारंभ की। हत्याकांड को लेकर बैरकपुर कमिश्नरी के एसीपी तनय चटर्जी ने मामले की जांच गहनता से जांच आदेश दिए। कैब ड्राइवर से पूछताछ हुई। जांच में पता चला कि मरने वाला सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में सुजापुरा निवासी वागाराम है। मृतक का भाई गणेशराम देवासी बुधवार देर शाम सिरोही से अहमदाबाद होते हुए फ्लाइट से रात 2 बजे कोलकाता पहुंचा, वहां से गुरुवार शाम वापस रवाना होकर देर रात अहमदाबाद पहुंचने के बाद शुक्रवार को शव लेकर गांव पहुंचा। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया।


