PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सूदखोर से परेशान युवक ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। युवक का आरोप है कि पूरा पैसा देने के बाद भी सूदखोर अब चेक और स्टांप पेपर वापस नहीं देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। सूदखोर ने 2 रुपए सैकड़ा के हिसाब से ब्याज तय किया, लेकिन बाद में 10 रुपए सैकड़ा के हिसाब से वसूल कर लिया।
बरलूट थाना क्षेत्र के जावाल निवासी किशन कुमार पुत्र रेवाराम गवारिया ने पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में बताया कि उसे पैसे की जरूरत पड़ने पर उसने जावाल निवासी दलबीर सिंह पुत्र मोहन सिंह से 2 रुपए सैकड़ा ब्याज की दर से 3 लाख रुपए उधार लिए थे। जिसके एवज में उसने एसबीआई बैंक जावाल के दो चेक और 100 रुपए का खाली स्टांप पेपर लिया था। बाद में उसने विक्रम कुमार पुत्र मोहनलाल सोनी चुनारवास जावाल के चेक से 3 लाक उसे दिए थे। जिसमें 2 रुपए प्रति सैकड़ा के हिसाब से ब्याज की दर बताई थी, लेकिन बाद में 10 प्रतिशत चक्रवर्ती ब्याज के हिसाब से वसूल करने लगा। हर महीने उसे 30 हजार ब्याज के अदा करने पड़े। बाद में व्यवसाय ठीक नहीं चलने पर ब्याज देने में चूक की तो घर आकर ब्याज के लिए डराने धमकाने लगा। गलत शब्दों का प्रयोग कर, चेक लगाने और जेल में डलवाने की धमकी दी। इस पर मजबूरी में एक प्लॉट बेचकर उसके रुपए का भुगतान किया। अब उससे खाली चेक और स्टांप मांगने पर उसने कहा कि चेक और स्टांप बाहर पड़े हैं। दो दिन बाद आकर ले जाना। पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में बताया कि उसके वकील से नोटिस देने के बाद भी उसे चेक और स्टांप पेपर नहीं लौटाए।