PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले में कांडला राजमार्ग पर एक ट्रॉला बेकाबू होकर बरसाती नाले में पलट गया। यह घटना सिरोही कोतवाली थाना क्षेत्र के अनादरा रोड पर रामपुरा जाने वाले मार्ग पर हुई। हादसे के बाद रामपुरा जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।
जानकारी के अनुसार, यह ट्रॉला अजमेर से करोड़ों रुपए की सोलर प्लेटें भरकर गुजरात जा रहा था। अनादरा चौराहा पार करने के लगभग 1 किलोमीटर बाद ड्राइवर को नींद आ गई, जिससे उसने ट्रॉला पर से नियंत्रण खो दिया।
ट्रॉला सड़क किनारे गलत साइड जाकर नाले में पलट गया। इस दुर्घटना में ड्राइवर सुरक्षित है, हालांकि ट्रॉले में लदी सोलर प्लेटों को कितना नुकसान हुआ है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। ड्राइवर ने घटना की सूचना वाहन मालिक और ट्रांसपोर्ट कंपनी को दे दी है।
कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और चालक से जानकारी ली। दूसरा ट्रॉला आने के बाद ही क्षतिग्रस्त वाहन और सोलर प्लेटों को घटनास्थल से हटाया जा सकेगा।

