PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पालड़ी एम थाना क्षेत्र के उथमण गांव में सोमवार आधी रात को चार चोरों ने छह मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। लाखों रुपए की नगदी और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। सूचना पर थाना अधिकारी ने मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार पालड़ी एम थाना क्षेत्र के उथमण गांव में सोमवार मंगलवार मध्य रात्रि में चोरों ने एक ही गली के 6 मकान में चोरी की वारदात तो अंजाम दिया। सबसे बड़ी विडंबना यह रही कि चार ऐसे मकान थे जिसके पास वाले कमरे में मकान मालिक सो रहा था, फिर भी चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए।
चोरों ने उथमण गांव में बारला जाव की गली में रहने वाले भोपाल सिंह पुत्र भेरू सिंह भाटी, मालाराम सांखला राम कुम्हार, सवाई सिंह पुत्र जय सिंह चौहान, गलबा राम पुत्र समाराम मीणा, मांगीलाल पुत्र चमनाराम कुम्हार तथा ललित माली के फार्म हाउस पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात के दौरान चोर ललित माली के फार्म हाउस से थोड़ी ही दूरी पर स्थित एक मकान में घुसने लगे तो उन्हें देखकर एक युवक ने ग्रामीणों को फोन कर दिया। ग्रामीणों के पहुंचने से पहले चोर मौके से फरार हो गए। अंधेरे के कारण उनकी तलाश नहीं हो सकी, लेकिन चोरी की सारी वारदात फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गांव के भोपाल सिंह ने बताया कि उनके मकान से चोर डेढ़ लाख रुपए की नगदी और सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।
पालड़ी एम थाना अधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि मौका मुआयना किया गया है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले हैं। एक दल गठित कर चोरों की तलाश की जा रही है। शीघ्र उनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह उथमण और छीबा गांव के बीच की पहाड़ियों पर स्थित टांकरी हनुमानजी मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मंदिर से लाइट और दान पत्र से पैसे चुरा कर ले गए थे। बाद में चोर चोरी किया गया सारा सामान मंदिर में रखकर चले गए थे। मंदिर में चोरी की रिपोर्ट किसी ने दर्ज नहीं करवाई थी।