PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-राज्य के सबसे बड़े घास बीड एरिया वाडा खेड़ा जंगल से लगते मांडवा गांव के पास कुत्तों ने काले हिरण को मार दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारियों ने मौका मुआयना करने के बाद ब्लैक बक का अंतिम संस्कार करवाया।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के सबसे बड़े घास बीड एरिया से लगते ग्रामीण क्षेत्र के कुत्तों ने वन्यजीवों पर हमला करना शुरू कर दिया है। इसका ताजा उदाहरण बुधवार देर शाम को मांडवा गांव से लगते बरसाती नाले के पास पानी पीने के लिए आई ब्लैक बक को कुछ कुत्तों ने घेर कर मार दिया। दरअसल ब्लैक बक की उम्र करीब 4 से 5 साल है, जो मां बनने वाली थी। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कुत्तों को वहां से भगाया, लेकिन तब तक हिरनी की मौत हो चुकी थी। उसके पेट से बच्चा बाहर आ गया था।
हिरनी की मौत की सूचना कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे वन विभाग की नर्सरी में लाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और नियमानुसार उसका अंतिम संस्कार करवा दिया।
ब्लैकबक का गढ़ है वाडा खेड़ा
राजस्थान के सबसे बड़े घास बीड एरिया वाडा खेड़ा में सभी तरह के वन्य जीव मौजूद हैं। इसके एक विशेष क्षेत्र में ब्लैकबक की काफी संख्या है, जोकि सुबह और शाम के समय अकसर वन कर्मचारियों को उछल-कूद करते हुए नजर आते हैं।