PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-आबकारी विभाग ने गुरुवार को निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान कार भागने का प्रयास किया।
टीम ने घेराबंदी की व कार से 51 कार्टन कैन के, अंग्रेजी शराब की 71 बोतल व 10 कार्टन शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। अजय जैन जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में राकेश खत्री निरीक्षक वृत रेवदर, आशीष शर्मा वृत सिरोही व देवाराम चौधरी प्रहराधिकारी आबकारी थाना रेवदर मय जाब्ता द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुजरात सीमा से सटे क्षेत्र पीथापुरा मोरवाड़ा आम रास्ते पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक कार रोकने का प्रयास किया। चालक ने कार भगाने का प्रयास किया। टीम ने घेराबंदी कर प्रयास को विफल कर दिया व उसे घेरकर दबोच लिया।
वाहन की तलाशी लेने पर कार में पंजाब राज्य में बिक्री योग्य बीयर के 51 कार्टन में भरी 1224 कैन, चंडीगढ़ बिक्री योग्य व्हिस्की की 71 बोतल तथा 10 कार्टन में भरी 120 शराब की बोतलें जब्त की। अभियुक्त वाहन चालक भीवानी हरियाणा निवासी नरेश पुत्र गजानंद जाट को दस्तयाब कर वाहन तथा जब्त मदिरा स्टॉक को वृत्त रेवदर लाया गया। जानकारी मिली की बरामदशुदा मदिरा वह भिवानी से भरकर गुजरात राज्य के मेहसाणा जिले में सप्लाई की जानी थी।
