PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिक्षकों एवं कर्मचारियों के अधिवेशन में उमड़ा सैलाब
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत एवं राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षकों एवं कर्मचारी ,नियमित एवं मानदेयकर्मियों का संयुक्त अधिवेशन सिरोही स्थित राजकीय महाविद्यालय सिरोही के सेमिनार हॉल में संत सानिध्य आदरणीय भजनरामजीएवम् रूपपुरीजी के सान्निध्य एवम् मुख्य अतिथि सिरोही जिला प्रमुख अर्जुन राजपुरोहित एवं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रांत उपाध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ उदय सिंह डीगार ने बताया कि अधिवेशन में राजस्थान सरकार के मंत्री ओटाराम देवासी के अपरिहार्य कारणों से नहीं पहुंच पाने के कारण मोबाइल के जरिए संबोधित कर कार्मिकों को अधिवेशन की शुभकामनाएं दी एवं समस्याओं के समाधान हेतु तत्परता का भरोसा दिलाया। जिला प्रमुख अर्जुन राजपुरोहित ने राजस्थान सरकार की संवेदनशीलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्मचारी सरकार के परिवार के सदस्य हैं एवं हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। किसान मोर्चा प्रांत उपाध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार से शिक्षकों एवं कर्मचारियों के ईटों से संबंधित मांगों को शीघ्र ही लागू करवाने का प्रयास किया जाएगा।
अधिवेशन में पूर्व जिला प्रमुख चंदन सिंह देवड़ा ,संयुक्त शिक्षा निदेशक टीमाराम मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार ,राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र सिंह राठौड़, संरक्षक जबर सिंह देवड़ा एकीकृत महासंघ के प्रांत प्रचार मंत्री वीसा राम मेघवाल, जिला अध्यक्ष अनोप सिंह सोलंकी , कार्यकारी जिला अध्यक्ष जीवनदान चारण ,महामंत्री धीरज प्रजापति, समग्र शिक्षक संघ के प्रकाश राजपुरोहित, अमर सिंह केर, मीठालाल लोहार, हरजीराम गाडोलिया, गुलाम रसूल, गणपत सिंह नागणी, अमृत राव, हेमलता सैनी, विनोद कुवर आदि ने भी विचार रखें ।
मंच संचालन फुलाराम गर्ग व्याख्याता द्वारा किया गया। सम्मेलन में शिक्षकों कार्मिकों, संविधा एवं प्लेसमेंट कार्मिकों के हितों से संबंधित 21 सूत्री प्रस्ताव पारित किए गए, जिन्हें उचित माध्यम के द्वारा शीघ्र ही राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा ।
कार्यक्रम में भारी संख्या में जिले भर के शिक्षक, कार्मिक, संविधा, प्लेसमेंट के कार्मिक उपस्थित रहे ।करीब तीन दर्जन कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया सेमिनार हॉल खचाखच भर जाने से कई कार्मिकों ने खड़े रहकर भी महाअधिवेशन में भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी भामाशाहों का भी सम्मान किया गया ।संगठन का अगला अधिवेशन पिंडवाड़ा तहसील में आयोजित करने की भी पदाधिकारियो द्वारा घोषणा की गई।