PALI SIROHI ONLINE
सिरोही- अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार जिलेभर में मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी के अवैध कारोबार में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन एवं हंसाराम निपु, थानाधिकारी पुलिस थाना सिरोही सदर के नेतृत्व में चौखाराम कानि. 186 व प्रदीप कुमार कानि. 83 द्वारा आज दिनांक 05.08. 2024 को अभियुक्त श्री फतेह सिंह पुत्र सोहनसिह जाति राजपूत उम्र 29 साल, निवासी वेलागंरी पुलिस थाना सिरोही सदर को गिरफ्तार किया गया है।
घटना विवरणः- दिनांक 15.03.2024 को खीम सिंह हैडकानि. नं. 726 मय जाब्ता द्वारा दौराने गश्त मुखबिर से प्राप्त सूचनानुसार सरहद वेलागंरी में मुल्जिम किरण भाई रावल एवं अशोकसिह के कब्जे से स्वीफ्ट कार नंबर जीजे 27 बीई 2451 में से 28 कार्टून में भरी अवैध शराब व बीयर जब्त कर प्रकरण सं. 43/24 दिनांक 15.03.2024 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में दर्ज किया था। प्रकरण में अवैध शराब का सप्लायर जो लम्बे समय से वांछित था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तः फतेहसिह पुत्र सोहनसिह जाति राजपूत उम्र 29 साल, पेशा खेती निवासी वेलागंरी पुलिस थाना सिरोही सदर, जिला सिरोही।
पुलिस टीमः-
1. हंसाराम सिरवी निपु. थानाधिकारी, पुलिस थाना सिरोही सदर।
2. चौखाराम कानि. 186 पुलिस थाना सिरोही सदर।
3. प्रदीप कुमार कानि. 83 पुलिस थाना सिरोही सदर।