PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ट्रक से चंडीगढ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 180 कार्टून जब्त, तीन मुल्जिम गिरफ्तार अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में सीताराम पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में दिनांक 30-12-2024 की रात्री में शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए मावल पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान ट्रक नम्बर HR- 37-F-8194 में चंडीगढ से गुजरात ले जाई जा रही चंडीगढ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 180 कार्टून व ट्रक को जब्त कर तीन मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया।
घटनाः- पुलिस चौकी मावल पर अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु लगातार सघन नाकाबंदी की जा रही है, दिनांक 30-12-2024 की रात्री में पुलिस चौकी मावल पर नाकांबदी के दौरान सिरोही से गुजरात की तरफ जा रहे ट्रक नम्बर HR-37-F-8194 को रोककर सघन तलाशी ली गई तो ट्रक में भारी मात्रा में 180 कार्टून चंडीगढ़ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई मिली। इस ट्रक में भरी अवैध अंग्रेजी शराब व ट्रक को जब्त कर तीन मुल्जिम को गिरफ्तार किये गये। जब्त अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन की कीमत करीब 60 लाख रुपये है।
गिरफतार अभियुक्तः-
01. चमनलाल पुत्र पदमदेव जाति ब्रहामण उम्र 34 वर्ष निवासी हरडा पुलिस थाना दरलाघाट जिला सोलन हिमाचल प्रदेश
02. मनोज कुमार पुत्र सुखराम ठाकुर जाति राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी पंजैल कला पुलिस थाना नमहोल जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश
03. पिंकीलाल पुत्र हिसमसिंह जाति गुर्जर उम्र 41 वर्ष निवासी मुकन्दपुर पुलिस थाना शाहजादपुर जिला अम्बाला हरियाणा
पुलिस टीमः-
1. सीताराम पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. पूराराम उनि प्रभारी पुलिस चौकी मावल
3. प्रकाश कानि.न.55 पुलिस थाना आबूरोड रीको
4. रिंकूसिंह कानि.न. 836 पुलिस थाना आबूरोड रीको
5. महेन्द्रसिंह कानि. न.415 पुलिस थाना आबूरोड रीको
6. प्रवीणसिंह कानि.न. 351 पुलिस थाना आबूरोड रीको
7. दिलीपसिंह कानि.न.850 पुलिस थाना आबूरोड रीको
8.गोपाल कानि.न.648 पुलिस थाना आबूरोड रीको
9. मालदेव कानि. न. 10 पुलिस थाना आबूरोड रीको
10. मदनसिंह कानि.न. 280 पुलिस थाना आबूरोड रीको
11. राजवीरसिंह कानि.न. 1011 पुलिस थाना आबूरोड रीको
12. प्रकाश चालक कानि.न.239 पुलिस थाना आबूरोड रीको