PALI SIROHI ONLINE
किशन माली पिंडवाड़ा
सिरोही ज़िला महामंत्री बनने पर महिला मोर्चा ने सीमा त्रिवेदी का किया अभिनंदन
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष दक्षा देवड़ा की अध्यक्षता में आयोजित एक समारोह में नव नियुक्त ज़िला महामंत्री सीमा त्रिवेदी का अभिन्दन कार्यक्रम रखा गया जिसमें भाजपा ज़िलाअध्यक्ष सुरेश कोठारी,विधानसभा संयोजक बाबूभाई पटेल, प्रभारी नरपत सिह राणावत,ज़िला मंत्री प्रकाश राज रावल, मण्डल अध्यक्ष मनीष भाई व प्रवीण राठौड़ का सानिध्य रहा। कार्यक्रम में अतिथियों ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए भाजपा को मज़बूत करने का आहवान किया।इस दौरान जिला मंत्री अनुराधा जैन जिला उपाध्यक्ष सुरेखा मोदी जिला मंत्री स्वीटी गर्ग दर्शित टीलानी पायल कुंवर जोरावत,
मीडिया प्रभारी मंजुला चारण, मीनाक्षी शर्मा, आरती बारोट,अलका मोदी ,बिंदु ,वीणा, जय श्री जनता, अनीता, उषा आदि उपस्थित रहे।