PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जिले में 1 जनवरी से शुरू हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार के पास बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने 3 घंटे में 10 लोगों के चालान काटे। वहीं, कई लोगों को समझाइश कर छोड़ दिया गया।
जिले में 1 जनवरी से शुरू हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के पास सुबह 9 बजे से बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने 3 घंटे में 10 लोगों के चालान किए। इस दौरान 8 किलोमीटर दूर से एक गांव के करीब 20 से अधिक किसान बाइक लेकर दूसरी पाण का पानी खेत में पिलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इनमें किसी ने भी हेलमेट नहीं लगा रखा था। इन सभी को समझाइश के बाद जाने दिया गया।
इस कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल हंसराम, कॉन्स्टेबल गणेश राम और मनसुख मौजूद रहे। ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि यह कार्रवाई आगामी आदेश तक जारी रहेगी।