
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सारणेश्वरजी पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रोले की चपेट में आने से मोपेड सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार राठौर लाइन निवासी प्रवीण छिपा अपनी पत्नी किरण के साथ मोपेड पर सवार होकर शिवगंज से सिरोही की ओर आ रहा था। सारनेश्वरजी पुलिया से लगभग 100 मीटर दूर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रोले ने मोपेड को टक्कर मार दी।
हादसे में ट्रोला मोपेड को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। प्रवीण छिपा की मौके पर ही मौत हो गई। किरण टक्कर के कारण मोपेड की दूसरी तरफ गिर गई। उसके सिर में गंभीर चोट आई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना किया और निजी एंबुलेंस बुलवाई। घायल महिला को सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। मृतक के शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखा गया है।
हादसे की खबर फैलते ही समाज के कई लोग अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


