PALI SIROHI ONLINE
गणेष परमार
एससी एसटी विरोधी फैसले का विरोध जताया
सिरोही| राजस्थान की भाजपा सरकार के द्वारा कैबिनेट में एससी एसटी विरोधी चौंकने वाला फैसला लिया है जिसमें राजस्थान काश्तकारी अधिनियम धारा 42 में संशोधन कर एससी एसटी वर्ग के लोगों की जमीन लीज पर देने का प्रावधान किया गया है इसकी वजह से इस वर्ग की जमीन पर पहले से ही नजर लगाए बैठे भू माफिया एससी एसटी वर्ग की गरीब काश्तकार को प्रलोभन देखकर या दबाव बनाकर सहयोगी उपजाऊ जमीनों को अन्य प्रयोजन से उनके जमीन ले लेंगे और एससी एसटी वर्ग के लोगों के पास जो थोड़ी बहुत कृषि योग्य जमीन बची है वह भी इस प्रावधान में चलते नहीं बचेगी इसके विरोध में आज कांग्रेस नेता मफतलाल बुनकर के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार के नाम उप तहसील मंडार को ज्ञापन दिया इस अवसर पर कांग्रेस नेता मफत लाल बुनकर सुरेश कुमार भील मफत लाल भील शान्ति लाल धर्माणी लवजी राम सोलंकी हसमुख कुमार सुगना देवी शंकर लाल मोहनलाल लालाराम भूल रमेश कुमार मेघवाल सोमा राम मेघवाल समेत दर्जनों अनुसूचित जाति जनजाति के लोक उपस्थित थे।