PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में सोमवार को जिला स्तरीय विशाल शस्त्र पूजन कार्यक्रम रामझरोखा मैदान में आयोजित किया गया। इसमें 150 कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय बजरंग दल केंद्रीय संयुक्त महामंत्री इंद्रजीत सिंह राजगुरु और अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राजस्थान क्षेत्रीय अध्यक्ष भंवर चौधरी ने की व शस्त्र पूजन किया।
राष्ट्रीय बजरंग दल जोधपुर प्रांत राकेश राजगुरु ने कहा कि सदियों से हर साल की भांति राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृव में विशाल शस्त्र पूजन किया, जिसमें 150 कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन किया। शस्त्र पूजन देवी-देवताओं के युगों-युगों से दानवीय शक्तियों का नाश करने के विजय प्राप्त लिए शस्त्रों की पूजा नवरात्रि में की जाती है। प्राचीनकाल में महाभारत के युद्ध मे शस्त्र व हथियारों की पूजा करके फिर युद्ध लड़ते थे। पूरे जोधपुर प्रान्त में सिरोही जिले के जगह-जगह गावों में शस्त्र पूजन दशहरे तक किए जाएंगे। राष्ट्रीय बजरंग दल के आह्वान पर जल्द सिरोही में त्रिशूल दीक्षा युवाओं की दी जाएगी।
शस्त्र पूजा हिन्दू धर्म में पुरुषार्थ व सामर्थ्य का प्रतीक है। शस्त्र का उपयोग हमारे धर्म दुरुपयोग करने का अधिकार नहीं शस्त्र उपयोग सदा धर्म की रक्षा, स्त्रियों की रक्षा, गोरक्षा, संतों की रक्षा, राष्ट्र रक्षा, दानवीय शक्तियों के लिए देवी देवताओं ने मनुष्य को शस्त्र का उपयोग करने का आदेश है। राष्ट्रीय बजरंग दल धर्म व गोरक्षा के लिए सदा आगे रहेगा। राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति ने मंत्रों के उच्चारण सहित व तिलक शस्त्रों की पूजा करवाई।
शस्त्र पूजन कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिला महामंत्री प्रकाश माली, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद मीडिया प्रभारी मुकेश सेन, जिला सहअखाड़ा प्रमुख दिलीप प्रजापति, भावेश आर्य, जिला सुरक्षा प्रमुख रामलाल देवासी, जोधनाथ, तहसील अध्यक्ष अतुल रावल, नरेश गर्ग, नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, हिम्मत छिपा, किशन राव, खेतपाल राव, जितेंद्र गोयल मेगवाल, धुपेश चौहान, कुलदीप राजगुरु, रोहित पाल सिह सिसोदिया, कालू सिंह बिका, कमलेश माली, भकाराम चौधरी, प्रतिम सोलंकी, हितेश टेलर, प्रदीप डांगी, आशीष शर्मा, जितेंद्र सिंह, तरुण मारू, माधव राणावत, राजू
देवासी, सवाराम, खुशाल रावल, दीपक देवासी, महेंद्र राव, हर्षित रावल, जोगेश प्रजापत, अनिल कुमार, सुरजीत सिंह, पुनीत रावल, मनमीत रावल, जसवीर राजपुरोहित, कार्तिक कुमार सहित काफी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन किया।