PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-गणेश मंदिर कृष्णगंज के महाराज की हत्या के मामले का तत्परता से खुलासा कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही ने घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना मिलते ही प्रकरण में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश देने हेतु प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में हंसाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिरोही सदर के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम का गठन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा उच्चाधिकारी के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में वांछित मुल्जिम सोपाराम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर मुल्जिम का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। मुल्जिम से गहनता से अनुसंधान जारी हैं।
घटना विवरणः- दिनांक 24.09.2024 को प्रार्थी मानाराम पुत्र कानाजी जाति रेबारी निवासी कृष्णगंज ने रिपोर्ट पेश की कि मेरे घर के पास ही गणेश मन्दिर आया हुआ है। जिस पर चेलन भारती चेला कैलास भारती उम्र 70 साल निवासी कृष्णगंज पुजारी है तथा मन्दिर में अकेले ही रहते थे। दिनाक 23. 09.2024 को रात्रि में करीब 10 बजे गणेश मन्दिर से महाराज के चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं व गजाराम पुत्र सवाराम जाति रेबारी निवासी कृष्णगंज हम दोनो दौड कर गणेश मन्दिर मे गये तथा मेरे पास की टॉर्च की रोशनी मैने मन्दिर मे की तो सोपाराम पुत्र हीराजी भील निवासी ईसरा व भुराजी पुत्र जैसाजी भील निवासी ईसरा दोनों महाराज चेलन भारती के साथ जान से मारने हेतु मारपीट कर रहे थे महाराज निचे पडे हुए थे मैने व गजाराम दोनो ने महाराज का बीच बचाब कर सोपाराम व भुराराम को पकडने की कोशिश की तो भूराराम वहां से पहले ही दौड गया तथा सोपाराम ने हमारे उपर हमला करते हुए महाराज के हाथ का कडा निकाल कर लेकर भाग गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 123 दिनांक 24.09.2024 जुर्म धारा 331 (6) (7) (8), 309(6), 115(2), 109(1), 103 (1), 3(5) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-सोपाराम पुत्र हिराराम जाति भील उम्र 50 वर्ष निवासी ईसरा पुलिस थाना सरूपगंज जिला सिरोही।
पुलिस टीमः-
1 हंसाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिरोही सदर।
2 शैतानसिंह सउनिपु पुलिस थाना सिरोही सदर।
3. श्यामा हैड कानि. 561 पुलिस थाना सिरोही सदर।
4. नरपत सिंह हैड कानि. 723 पुलिस थाना सिरोही सदर।
5. चौखाराम कानि. 186 पुलिस थाना सिरोही सदर।
6. प्रदीप कुमार कानि 83 पुलिस थाना सिरोही सदर।
7. हरेन्द्रसिंह कानि 06 पुलिस थाना सिरोही सदर।
8. मेहूल कानि. 126 पुलिस थाना सिरोही सदर।
9. भजनलाल कानि 489 पुलिस थाना सिरोही सदर।
10. वक्ताराम कानि. 534 पुलिस थाना सिरोही सदर