
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सांसद लुम्बाराम चौधरी ने माउंट आबू से गुलाबगंज तक की अधूरी सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने वन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ पैदल चलकर मौके की स्थिति का जायजा लिया।
भारत सरकार ने इस 23 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए 205 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। सांसद ने अधिकारियों को बताया कि बरसात में वर्तमान मार्ग पर चट्टानें गिरने से सड़क बंद हो जाती है। इसलिए इस वैकल्पिक मार्ग की आवश्यकता को राज्य और केंद्र सरकार ने समझा है। 50 वर्षों से अधूरी पड़ी यह सड़क अब डबल इंजन की सरकार में बनेगी।
सांसद ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करने की बात करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह सड़क उनकी पहली प्राथमिकता है। इस वैकल्पिक सड़क के बनने से जिला मुख्यालय तक की दूरी 45 किलोमीटर कम हो जाएगी। साथ ही माउंट आबू कांडला-दिल्ली नेशनल हाईवे से सीधा जुड़ जाएगा।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष अक्षय चौहान, प्रवक्ता सुनील आचार्य, उप वन संरक्षक शुभम जैन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रमेश बराडा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में उपखंड अधिकारी आईएएस डॉ. अंशु प्रिया भी मौजूद रहीं।


