PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। भाजपा के संगठन कार्यक्रम के दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी से मुलाकात कर अहमदाबाद जयपुर के मध्य कोराना काल से पहले चलने वाली लोकल ट्रेन को पुन चालू करवाने, स्वरूपगंज रेलवे स्टेशन के सरूपगंज रोहिडा मार्ग पर फुट ब्रिज बनाने, सरूपगंज बांसवाड़ा नेशनल हाईवे निर्माण कार्य करवाने एवं अहमदाबाद आबूरोड तक चलने वाले DMU की दूरी अहमदाबाद से फालना तक करवाने का ज्ञापन दिया
इस दौरान जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित ,महिपाल सिंह चारण हेमंत शर्मा ,गणपत जानी कांतिलाल जनवा, गणेश बंजारा उपस्थित रहे
आम जनता के सांसद लुंबाराम चौधरी ने उपरोक्त समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वावासन दिय