PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही-जालोर सांसद और भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने उदयपुर क्षेत्र के जोगीवड़ बांध, साबरमती वन डेम और वाकल नदी सहित विभिन्न जल स्रोतों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में जल स्थिति का जायजा लिया।सांसद लुंबाराम चौधरी और किसान संघ के पदाधिकारियों ने माही बांध के पानी को राजस्थान के भीतर लाने पर गहन विचार-विमर्श किया। इसका उद्देश्य उदयपुर जिले के बरसाती पानी का सदुपयोग कर उसे जालोर-सिरोही क्षेत्र तक पहुंचाना है।
बैठक में गुजरात होकर समुद्र में व्यर्थ बहने वाले पानी को रोककर सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर भी चर्चा हुई। साथ ही, जवाई नदी को पुनर्जीवित कर भू-जल रिचार्ज करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार किया गया।
जालोर-सिरोही क्षेत्र में जल संकट के स्थायी समाधान के लिए नए बांध, डिग्गियां और अन्य जल संरचनाओं के निर्माण की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। मौजूदा बांधों को भरने के तरीकों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
इस दौरे में भारतीय किसान संघ, जिला जालोर की टीम भी साथ रही। इनमें जिला अध्यक्ष रतन सिंह कानीवाड़ा, प्रांत युवा प्रमुख खीम सिंह, जिला उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित, जिला मंत्री जगाराम माली, संभाग उपाध्यक्ष गणेशाराम, जिला उपाध्यक्ष सांवलाराम, सायला के पूर्व उप प्रधान खंगार सिंह, युवा प्रमुख नरीगाराम, बागोड़ा तहसील अध्यक्ष चेलाराम बगोटी और आहोर तहसील अध्यक्ष चक्रवर्ती सिंह देसु सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि वे किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने, क्षेत्र की सिंचाई क्षमता बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

