PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जालोर-सिरोही के सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता संसदीय क्षेत्र में बिजली, पानी, चिकित्सा शिक्षा और परिवहन की आधारभूत सुविधाओं का विकास व विस्तार हो। लम्बे समय से यह संसदीय क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। यहां पर रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध नहीं होने से यहां के मूल लोगों को व्यापार के लिए दक्षिण भारत जाना पड़ता है। अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर इस पिछड़े क्षेत्र में उद्योग-धंधे बढ़ाकर स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं।
चौधरी ने पावापुरी तीर्थ में आयोजित सम्मान समारोह में डायमंड व्यवसायियों और पावापुरी ट्रस्ट मंडल के सदस्यों के समक्ष यह बात रखी। सांसद चौधरी ने कहा कि केपी संघवी परिवार ने मेरी ग्राम पंचायत क्षेत्र कृष्णगंज में श्रीपावापुरी तीर्थ-जीव मैत्रीधाम बनाकर पूरे देश में क्षेत्र को एक विशेष पहचान दिलाई है और साथ में हजारों लोगो को रोजगार भी उपलब्ध करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आजादी के 75 सालों में पहली बार किसी सिरोही मूल के व्यक्ति को सांसद बनने का अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व क्षेत्र की जनता ने प्रदान किया है तो वे इस अवसर का पूरा उपयोग कर क्षेत्र को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने और विकास कार्य स्वीकृत करवाने में कोई कमी नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि वे सिरोही में हवाई पायलट ट्रेनिंग स्कूल, आबुरोड को हवाई सेवा से जोड़ने, गुलाबगंज से माउण्ट आबू अधुरी सड़क को पुरा करवाने, सिरोही से जालोर राज्य सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राज मार्ग घोषित करवाने, मंडार से सिरोही राष्ट्रीय सडक मार्ग पर कार्य शुरू करवाने, आबूरोड और अन्य औधोगिक क्षेत्रों को विकसित करवाने, सिरोही को रेल लाइन से जुड़वाने, पिण्डवाडा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव स्वीकृत करवाने और दक्षिण भारत की तरफ रेल सेवाओं का संचालन बढ़ाने, जालोर-सिरोही के प्राचीन धार्मिक स्थलों पर आवागमन बढ़ाने, वन्य जीव, सेंच्युरी बनवाने सहित अनेक महत्वपूर्ण कार्यों को करवाने के लिए सतत प्रयास करेंगे और संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों से समय-समय पर मिलकर उसे गति प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन किशोर एच. संघवी, संस्थापक ट्रस्टी दिलीप भाई संघवी, ट्रस्टी रमेश वारैया ने सांसद बनने के बाद पहली बार पावापुरी आगमन पर उनका पगड़ी पहनाकर अभिनंदन कर बधाई दी। किशोर संघवी ने कहा कि सांसद चौधरी लम्बे समय से पावापुरी तीर्थ से जुड़े हुए हैं ओर वे अपने अनुभव के आधार पर सिरोही को आगे बढ़ाएंगे ऐसी उम्मीद हैं। मैनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने इस अवसर पर डायमण्ड व्यवसाय से जुड़े लोगों का सांसद से
परिचय कराया।